पश्चिम बंगाल में बढ़ी कोरोना की रफ्तार, सामने आए 22,645 नए केस, 28 मरीजों की मौत

punjabkesari.in Friday, Jan 14, 2022 - 08:59 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पश्चिम बंगाल में शुक्रवार को कोविड-19 के 22,645 नए मामले सामने आए जिन्हें मिलाकर राज्य में अबतक महामारी की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 18,63,697 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने यहां जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी। विभाग के मुताबिक शुक्रवार को बृहस्पतिवार के मुकाबले 822 मामले कम आए हैं। बुलेटिन के मुताबिक दिसंबर महीने में शुरू हुई महामारी की तीसरी लहर से अबतक राज्य में शुक्रवार को सबसे अधिक 28 लोगों की मौत संक्रमण से दर्ज की गई।

इसके साथ ही राज्य में महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 20,013 हो गई है। विभाग ने बताया कि संक्रमण दर में गिरावट आई है और बृहस्पतिवार के 32.13 प्रतिशत के मुकाबले शुक्रवार को यह 31.14 प्रतिशत रही जबकि मृत्यु दर बढ़कर 1.07 प्रतिशत तक पहुंच गई है। बुलेटिन के मुताबिक गत 24 घंटे के दौरान कोलकाता में सबसे अधिक 6,867 नए मामले आए जबकि उत्तर 24 परगना जिले में 4,018 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

विभाग ने बताया कि गत 24 घंटे के दौरान जिन 28 मरीजों की मौत हुई है उनमें आठ उत्तर 24 परगना जिले के थे जबकि सात मरीज कोलकाता के थे। बुलेटिन के अनुसार गत 24 घंटे में 8,687 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। पश्चिम बंगाल में इस समय 1,45,483 उपचाराधीन मरीज हैं। बुलेटिन के अनुसार बृहस्पतिवार से अबतक 72,725 नमूनों की जांच की गई है जिन्हें मिलाकर अबतक 2,28,08,650 नमूनों की कोविड-19 जांच पश्चिम बंगाल में हो चुकी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News