दिल्ली में ठीक हुए कोरोना के रिकॉर्ड मरीज, केजरीवाल बोले- दो करोड़ लोगों की मेहनत लाई रंग

punjabkesari.in Sunday, Jul 05, 2020 - 09:52 AM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कोरोना संक्रमित अधिक से अधिक मरीजों का घर पर ठीक तरह उपचार हो जाने से कम संख्या में लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती होना पड़ रहा है। केजरीवाल ने दिल्ली में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा बढ़ने पर कहा कि दिल्ली के दो करोड़ लोगों की मेहनत रंग ला रही है।

PunjabKesari

दिल्ली का रिकवरी रेट 70 प्रतिशत से ऊपर जाने पर सभी कोरोना वॉरियर्स को बधाई। कोरोना को हराने के लिए अभी हम सबको और मेहनत करनी है। उन्होंने कहा कि अब दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों को कम से कम संख्या में अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत पड़ रही है और ज्यादा से ज्यादा संख्या में संक्रमण प्रभावित घर पर ही रहकर स्वस्थ हो रहे हैं। पिछले सप्ताह रोजाना करीब 2300 कोरोना मरीज सामने आए। अस्पतालों में दाखिल होने वाले संक्रमितों की संख्या 6200 से घटकर 5300 रह गई। आज 9300 बेड्स खाली हैं।

PunjabKesari

कोरोना का प्रकोप झेल रही राजधानी के लिये शनिवार को राहत की बात यह रही कि नये मरीजों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या अधिक रही। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकडों के अनुसार शनिवार को 2505 नये मामलों से कुल संक्रमित 97 हजार 200 हो गए। 

PunjabKesari

इस दौरान राहत की बात यह रही कि नये मामलों की तुलना में कोरोना को शिकस्त देने वालों की संख्या अधिक 2632 रही और अब तक 68 हजार 256 लोग संक्रमण को शिकस्त दे चुके हैं। कोरोना से इस दौरान मृतकों की संख्या में 81की बढ़ोतरी हुई और मरने वालों की कुल संख्या 3004 को पार कर गई। दिल्ली में 23 जून को 3947 एक दिन में सर्वाधिक मामले आए थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News