कोरोना: केरल सरकार के फ्री राशन किट में इतना सामान, सोशल मीडिया पर लोग कर रहे तारीफ

punjabkesari.in Monday, Apr 20, 2020 - 04:32 PM (IST)

नेशनल डेस्कः केरल ने सही रणनीति के तहत कुछ हद तक कोरोना पर आधी जंग जीत ही है, लेकिन आधी अभी बाकि है। पिछले दिनों हालांकि राज्यो में कोरोना मामले में मामूली-सी बढ़ोत्तरी हुई। कोरोना के खिलाफ केरल के मॉडल की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है। दरअसल लोग घरों से बाहर न आए और लॉकडाउन का पालन हो इसके लिए सरकार ने राशन की एक किट तैयार की है जो लोगों में फ्री बांटी जा रही है। इस किट में जो-जो सामान हो उसको लेकर सोशल मीडिया पर लोग केरल सरकार की काफी तारीफ कर रहे हैं। मार्च में कोरोना से जंग के लिए सीएम पिनराई विजयन ने 20 हजार करोड़ के विशेष पैकेज की घोषणा की थी। इसी कड़ी में पिछले दिनों केरल में फ्री फूड किट के वितरण की स्कीम शुरू की गई।

PunjabKesari

ये किट सभी राशन कार्ड धारकों के अलावा उन्हें भी बांटी जा रही है जो लोग क्वारंटीन में रह रहे हैं। क्वारंटीन में रहने वाले कई लोगों ने सोशल मीडिया पर इस किट की पोटो सेयर की और सरकार के कदम की तारीफ की। ट्विटर पर एक शख्स ने लिखा कि मैं किसी सुपरमार्केट से नहीं आया हूं। यह फ्री क्वारंटीन किट केरल सरकार ने मेरे घर तक पहुंचाई है। इसमें साबुन से लेकर नमक तक सब है। इसी तरह एक अन्य यूजर ने लिखा कि मेरी कजिन की सास ने केरल में खुद को क्वारंटीन किया हुआ है क्योंकि वह मुंबई से सफर करके आई थीं। वह यह देखकर हैरान रह गई कि केरल सरकार ने उनके घर जाकर ग्रॉसरी का सामान दिया। अगर मैं सही हूं तो इसके लिए उनसे कोई चार्ज भी नहीं लिया।

 

किट में ये आइट्म्स
हर किट में 17 तरह की आइट्म्स हैं-

  • एक किलो चीनी
  • 250 ग्राम टी
  • एक किलो नमक
  • एक किलो मूंग की दाल
  • एक किलो चने की दाल
  • आधा लीटर नारियल तेल
  • एक लीटर सनफ्लॉवर तेल
  • दो किलो आटा
  • एक किलो रवा
  • एक किलो काली उड़द की दाल
  • 100 ग्राम मिर्ची
  • 100 ग्राम धनिया पाउडर
  • 100 ग्राम हल्दी
  • 100 ग्राम मेथी के दाने
  • 100 ग्राम राई
  • साबुन (2)

इस पूरी किट की कीमत 1000 रुपए है लेकिन लोगों को यह फ्री बांटा जा रहा है। मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने भी कहा था कि अप्रैल के पहले हफ्ते से फ्री किट का वितरण शुरू होगा। यह किट राज्य में सभी राशन कार्ड होल्डर को बांटी जाएगी जो करीब 87 लाख परिवारों से ज्यादा हैं। इसमें पहली प्राथमिकता आदिवासी इलाकों में रहने वाले अंत्योदय कार्ड (पीला कार्ड) धारकों को दी गई है। इसके तहत 5 लाख लाभार्थी हैं। इसके बाद पिंक कार्ड वाले परिवारों की बारी आएगी। इसमें 31 लाख लाभार्थी हैं। इसके बाद नीले और सफेद राशन कार्ड वालों को किट दी जाएगी। जो लोग होम क्वारंटीन हैं उन्हें भी यह किट दी जाएगी। सरकार की तरफ से यह किट फ्री है लेकिन अगर कोई चाहे तो इसे  दूसरों को दान कर सकता है। इसके लिए आपको https://civilsupplieskerala.gov.in/ की वेबसाइट पर जाना होगा और डोनेट माय किट के ऑप्शन पर क्विक करना होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News