कोरोना की वापसी? महाराष्ट्र में एक दिन में आए 66 नए मामले, बढ़कर इतनी हुई मरीजों की संख्या
punjabkesari.in Tuesday, May 27, 2025 - 10:16 PM (IST)

नेशनल डेस्कः महाराष्ट्र में एक बार फिर कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को कोविड-19 के 66 नए मामले सामने आए हैं, जिससे राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 325 हो गई है। हालांकि, विशेषज्ञों के अनुसार फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन सावधानी बरतना आवश्यक है।
मुंबई में सर्वाधिक मामले
ताज़ा मामलों में से मुंबई से 31, पुणे से 18, ठाणे और पनवेल से 7-7, तथा नागपुर से 2 नए संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं। मुंबई एक बार फिर संक्रमण का मुख्य केंद्र बनकर उभरा है, जिससे महानगर के नागरिकों और स्वास्थ्य अधिकारियों की चिंता बढ़ गई है।
ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी इजाफा
राज्य में अब तक 106 मरीज कोविड से पूरी तरह स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। इससे कुल सक्रिय मामलों की संख्या में अस्थायी रूप से कुछ कमी आई है। विशेषज्ञ मानते हैं कि टीकाकरण और पूर्व संक्रमणों के चलते अधिकांश मरीजों में लक्षण हल्के हैं और अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता कम हो रही है।
जनवरी 2025 से अब तक 4 मौतें, सभी मरीजों को गंभीर अन्य बीमारियां
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, जनवरी 2025 से अब तक 4 कोविड संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। इनमें से कोई भी मौत सीधे तौर पर कोविड के कारण नहीं मानी जा रही है, बल्कि मरीजों की अन्य गंभीर बीमारियां भी प्रमुख कारण थीं:
-
एक मरीज को हाइपोकैल्सेमिक सीजर और नेफ्रोटिक सिंड्रोम था।
-
दूसरे मरीज को कैंसर था।
-
तीसरे मरीज को सेरेब्रोवैस्कुलर अटैक (स्ट्रोक) आ रहे थे।
-
चौथे मरीज को डायबेटिक कीटोएसिडोसिस (DKA) और निम्न श्वसन तंत्र संक्रमण था।
देशभर में अलर्ट, राज्यों ने जारी की एडवाइजरी
महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में मामलों में मामूली बढ़ोतरी को देखते हुए राज्य सरकारें अलर्ट मोड पर आ गई हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा कई राज्यों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। राज्यों को जांच, निगरानी और कोविड अनुरूप व्यवहार को बढ़ावा देने का निर्देश दिया गया है।
विशेषज्ञों का मानना है कि कोरोना अब एंडेमिक स्टेज में प्रवेश कर चुका है, यानी यह संक्रमण समय-समय पर छोटे स्तर पर उभर सकता है। हालांकि, इसे लेकर घबराने की नहीं बल्कि सावधानी बरतने की आवश्यकता है।