सत्येंद्र जैन बोले- दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर 30% से घट कर 22.5% पर आई, पहले से हुआ काफी सुधार

punjabkesari.in Wednesday, Jan 19, 2022 - 02:29 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बुधवार को कहा कि सरकार राष्ट्रीय राजधानी में पाबंदियां कम करने से पहले संक्रमण दर की प्रवृत्ति की पुष्टि के लिए तीन से चार दिन तक कोरोना संबंधी स्थिति का आकलन करेगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में बुधवार को कोरोना के 13 हजार के करीब मामले सामने आ सकते हैं और संक्रमण दर 24 प्रतिशत रह सकती है। मंत्री ने शहर में पाबंदियां हटाने के सवाल पर कहा कि कोरोना की संक्रमण दर 30 प्रतिशत से घट कर 22.5 प्रतिशत पर आ गई है।

 

संक्रमण दर इसकी आधी होनी चाहिए। हम अभी तीन-चार दिन तक स्थिति का आकलन करेंगे।'' आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में मंगलवार को कोरोना के 11,684 नए मामले समाने आए थे और संक्रमण दर 22.47 प्रतिशत थी। वहीं, सोमवार को कोविड-19 के 12,527 नए मामले सामने आए थे और संक्रमण से 24 लोगों की मौत हुई थी, जबकि संक्रमण दर 27.99 प्रतिशत थी। दिल्ली में जांच दर कम होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि किसी को कोविड-19 संबंधी जांच से इनकार नहीं किया जा रहा है और अधिकारी केन्द्र से जारी दिशानिर्देशों का पालन कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News