Corona:सबसे ज्यादा मामले वाले 10 देशों में शामिल हुआ भारत, दिल्ली-महाराष्ट्र और गुजरात ने बढ़ाई टेंशन

punjabkesari.in Monday, May 25, 2020 - 11:30 AM (IST)

नेशनल डेस्कः कोरोना वायरस (Covid-19) के एक ही दिन में करीब सात हजार से अधिक मामले आने के साथ भारत इस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित 10 देशों में शामिल हो गया है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, आज कुल 6,977 नए मामले सामने आए। अब तक देश में 1,38,845 मरीजों में इस वायरस के संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। देश में इस समय कोरोना वायरस के 77,103 मरीज उपाचाराधीन हैं और 57,721 स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 4021 लोगों को नहीं बचाया जा सका। इसके साथ ही देश में कोविड-19 के कुल मरीजों की संख्या ईरान से अधिक हो गई है और इस मामले में हम 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं। देश के चार राज्यों महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात और दिल्ली में कोरोना वायरस का कहर सबसे ज्यादा है। इसमें से महाराष्ट्र और तमिलनाडु दोनों राज्यों में कुल संक्रमितों की संख्या 66,508 और कोराेना के संक्रमण से 1746 लोगों की मौत हो चुकी है।

 

दुनिया भर में Covid-19 के 54 लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। कुल 16.43 मामलों के साथ अमेरिका इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। इसके बाद क्रमश: ब्राजील (3.63 लाख), रूस (3.44 लाख), ब्रिटेन (2.60 लाख), स्पेन (2.35 लाख), इटली (2.29 लाख), फ्रांस (1.82 लाख), जर्मनी (1.80 लाख) और तुर्की (1.56 लाख) का स्थान है। भारत में मई महीने में ही एक लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक 1 मई की सुबह देश में इस महामारी के 35,043 मामलों की पुष्टि हुई थी जो आज सुबह बढ़कर 1,38,845 पर पहुंच गई। इस प्रकार महज 24 दिन में 1,03,802 मामले सामने आ चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News