महाराष्ट्र में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, पिछले 24 घंटे में आए 66,159 नए केस, 771 की मौत

punjabkesari.in Friday, Apr 30, 2021 - 06:04 AM (IST)

मुंबईः देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने कोहराम मचा रखा है। वहीं महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 66159 नए मामले सामने आए और 771 मौतें हुईं हैं। राज्य में सक्रिय मामले 6,70,301 हैं। प्रदेश के कई जिलों में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। इस बीच, मुंबई में वीरवार को कोरोना के 4192 नए मामले सामने आए और 82 लोगों की मौत हुई। सक्रिय मामले 64018 हैं।

बता दें देश में कई दिनों से प्रतिदिन साढ़े तीन लाख से अधिक कोरोना केस मिल रहे हैं। लगातार कोरोना मरीजों और कोविड से होने वाली मौतों में बढ़ोतरी ने दहशत पैदा कर दी है।
PunjabKesari
महामारी के कहर से स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह लड़खड़ा गई है। अस्पताल ऑक्सीजन, दवाओं और चिकित्सा उपकरणों की कमी का सामना कर रहे हैं। संकट के समय में करीब 20 देश भारत की मदद को आगे आए हैं। देश में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 3.80 लाख के करीब नए कोरोना मरीज मिले हैं और 3,645 से ज्यादा लोगों की संक्रमण से जान चली गई। 
PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News