कोरोना को लेकर पीएम मोदी ने विदेशों में भारतीय राजनायिकों के साथ की चर्चा

punjabkesari.in Monday, Mar 30, 2020 - 08:30 PM (IST)

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 संबंधी हालात का वैश्विक स्तर पर जायजा लेने के लिए विदेशों में 130 भारतीय राजनायिकों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर चर्चा की। सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने विदेशों में फंसे भारतीयों की देखभाल में भारतीय मिशनों की निभाई भूमिका की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि भारत ने कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से निपटने और इसके व्यापक स्तर पर संक्रमण को रोकने के लिए अभूतपूर्व एवं शीघ्र कदम उठाए है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के बारे में भारतीय राजनायिकों से कहा कि असाधारण समय में असाधारण समाधान की आवश्यकता होती है। प्रधानमंत्री ने विदेशों में स्थित भारतीय मिशनों से कोरोना वायरस से निपटने के सर्वश्रेष्ठ तरीकों, नवोन्मेषों, वैज्ञानिक सफलताओं का पता लगाने को कहा। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर और विदेश सचिव भी मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News