कोरोना: दिल्ली सरकार की पुख्ता तैयारी,25 अस्पतालों में मरीजों को रखने की व्यवस्था

punjabkesari.in Tuesday, Mar 03, 2020 - 06:27 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना वायरस के मरीज की पुष्टि होने के बाद उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में बैठक बुलाई। बैठक के बाद सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में एक केस पॉजिटिव हुआ है। यह नया वायरस है, अभी इसकी दवाई उपलब्ध नहीं है। इसकी दवाई टेस्टिंग के लिए तैयारी की जा रही है। 25 अस्पतालों में इसके मरीजों को रखने की व्यवस्था की जा रही है। 230 बेड इसके लिए निर्धारित किए गए हैं। साढ़े तीन लाख मास्क उपलब्ध कराए जा रहे हैं। वायरस के बचाव के लिए जागरूकता बहुत जरूरी है। इससे सावधानी जरूरी है।

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि आरएमएल और सफदरजंग को नॉडल हॉस्पिटल बनाया गया है। 25 अस्पताल जिसमें 19 सरकारी, 6 निजी अस्पताल हैं, जहां तैयारी की गई हैं। उन्‍होंने यह भी कहा कि प्रभावितों के करीब ना आएं। छींक आने पर डिस्पोजल नेपकिन का इस्तेमाल करें। घबराने की ज़रूरत नहीं है। एहतियात बरतने की ज़रूरत है। बुजुर्ग और बीमार लोगों को यह बीमारी होने का खतरा ज्‍यादा है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हमारे पास कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का इलाज करने वाले कर्मचारियों के लिए 8,000 पृथक किट हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News