कोरोना संकट: दिल्ली में सभी प्राइवेट दफ्तरों को बंद करने का आदेश, घर से होगा काम

punjabkesari.in Tuesday, Jan 11, 2022 - 11:33 AM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,68,063 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,58,75,790 हो गए। वहीं दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी प्राइवेट दफ्तरों को तत्काल प्रभाव लागू करते हुए बंद कर दिया है। DDMA ने मंगलवार को आदेश दिया कि कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर दिल्ली में छूट प्राप्त श्रेणी में आने वाले कार्यालयों को छोड़कर सभी निजी कार्यालय बंद रहेंगे। 

 

बता दें कि अभी तक सभी प्राइवेट दफ्तर 50% क्षमता पर चल रहे थे और 50 फीसदी स्टॉफ ऑफिस जाता था। DDMA ने और सख्त पाबंदियां लागू करते हुए अब सभी प्राइवेट दफ्तरों को बंद करने के आदेश दिए हैं और कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की सुविधा देने को कहा है। DDMA के मुताबिक, सिर्फ Exempted Category/Essential Services के प्राइवेट दफ्तरों को इस नियम से छूट होगी। इससे पहले सोमवार को दिल्ली में सभी रेस्टोरेंट और बार भी बंद किए गए। रेस्टोरेंट से फूड आइटम की होम डिलीवरी और टेकअवे की सुविधा रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News