भारत में बढ़ी कोरोना की आफत, मरीजों का आंकड़ा 8.78 लाख के पार व 23,174 लोगों की मौत

punjabkesari.in Monday, Jul 13, 2020 - 10:59 AM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत में कोरोना के आतंक के थमने की उम्मीद कम ​होती जा रही है। आए दिन यह महामारी सैंकड़ों लोगों को अपनी चपेट पर ले रही है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो कोरोना वायरस संक्रमण के 28,701 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 8,78,254 हो गई है। वहीं मरने वालों की संख्या बढ़कर 23,174 हो गई है।

PunjabKesari

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय हर रोज अपनी रिपोर्ट में कोरोना पर देश की स्थिति को उजागर करती है। आज की रिपोर्ट के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 28,701 नए मामले सामने आए और 500 लोग अपनी जान से हाथ धो बैठे हैं।

PunjabKesari

मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार देश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 8,78,254 हो गई है, जिसमें 3,01,609 सक्रिय मामले है। हालांकि इस सब के बीच राहत भरी खबर यह है कि  5,53,471 लोग इस महामारी को माते देने में कामयाब भी हो गए हैं। 

PunjabKesari
देश में पिछले चार दिन से लगातार 26 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। रविवार को 28,637,  शनिवार को 27,114 और शुक्रवार को 26,506 नये मामले सामने आये थे। संक्रमण के मामलों में तेजी से हो रही बढ़ोतरी के बीच राहत की बात यह है कि इससे स्वस्थ होने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News