चलती एम्बुलेंस बनी आग का गोला...महिला मरीज की जलकर मौत

punjabkesari.in Tuesday, May 14, 2024 - 11:14 AM (IST)

नेशनल डेस्क: केरल के कोझिकोड जिले में मंगलवार की सुबह एक एंबुलेंस बिजली के खंभे से टकरा गई जिसके बाद उसमें आग लग गई और एक महिला मरीज की जल कर मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। 

पुलिस ने बताया कि यह हादसा तब हुआ जब सुलोचना (57) नामक महिला मरीज को आपातकालीन सर्जरी के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल से एक निजी अस्पताल में ले जाया जा रहा था। उसने कहा कि तेज रफ्तार से जा रही एंबुलेंस नियंत्रण खोने के बाद फिसल गई और सड़क के किनारे लगे बिजली के खंभे से टकरा गई जिससे उसमें आग लग गई। 

वाहन में महिला मरीज और चालक के अलावा दो व्यक्ति, एक चिकित्सक एवं एक नर्स भी थी। वे बाल-बाल बच गए और उन्हें मामूली चोटें आईं लेकिन महिला मरीज वाहन में फंस गई जिससे जलकर उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि बचाए गए लोगों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News