कोरोना संकट: 30 अप्रैल तक के लिए एयर इंडिया की सभी उड़ानें रद्द

punjabkesari.in Friday, Apr 03, 2020 - 11:39 PM (IST)

नई दिल्ली: सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया ने शुक्रवार को कहा कि उसने 30 अप्रैल तक टिकट की बुकिंग बंद कर दी है। कंपनी ने कहा कि वह 14 अप्रैल को लॉकडाउन की समाप्त हो रही अवधि के बाद निर्देश का इंतजार कर रही है। कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा कि अब बुकिंग शुक्रवार से 30 अप्रैल तक बंद कर दी गई है। उसने कहा,‘हम 14 अप्रैल के बाद के निर्देश का इंतजार कर रहे हैं।'

 नागर विमानन सचिव प्रदीप सिंह खरोला ने हालांकि, गुरुवार को कहा था कि विमानन कंपनियां 14 अप्रैल के बाद की तारीख के लिए टिकट बुकिंग शुरू करने के लिए स्वतंत्र हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के संक्रमण पर रोकथाम के लिए 25 मार्च से 21 दिनों के लॉकडाउन (बंद) की घोषणा की है। लॉकडाउन 14 अप्रैल को समाप्त होने वाला है। इसके मद्देनजर 14 अप्रैल तक घरेलू व अंतरराष्ट्रीय उड़ानें निलंबित हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News