त्योहारी सीजन में भी कम नहीं हो रहे कोरोना केस, पिछले 24 घंटे में आए 14313 नए केस, 549 मरीज़ों की मौत

punjabkesari.in Saturday, Oct 30, 2021 - 10:02 AM (IST)

नई दिल्‍ली- त्योहारी सीजन में कोरोना का भी प्रकोप देखने को मिल रहा है।  देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या में हर दिन उताव-चढ़ाव देखने को मिल रहा है।  स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 14 हजार 313 नए केस सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 549 मरीजों की मौत हुई है। कोरोना के नए मरीज मिलने के बाद अब देश में कुल संक्रमितों की संख्‍या 3 करोड़ 42 लाख 60 हजार 470 हो गई है।
 

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना से 1 लाख 61 हजार 555 एक्टिव केस हैं, जबकि 3 करोड़ 36 लाख 41 हजार 175 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं अब तक कोरोना से 4 लाख 57 हजार 740 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में अब तक 1,05,43,13,977 लोगों को वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 56,91,175 लोगों को कोरोना वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News