दिल्ली में कोरोना का कम्युनिटी स्प्रेड शुरू, सरकार हर महीने करवाएगी सीरो सर्वे: सत्येंद्र जैन

punjabkesari.in Wednesday, Jul 22, 2020 - 12:58 PM (IST)

नेशनल डेस्कः केजरीवाल सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बुधवार को कहा कि दिल्ली में कोरोना का कम्युनिटी स्प्रेड है। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि 1 अगस्त से पूरी दिल्ली में फिर से सर्वे होगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार अब हर महीने सीरो सर्वे कराएगी। इससे पहले सीरो सर्वे सिर्फ कंटेनमेंट जोन में किया गया था। बता दें कि सीरो सर्वे के नतीजे काफी चौंकाने वाले आए हैं। सर्वे के मुताबिक दिल्ली का हर चौथा आदमी कोरोना से पीड़ित है। इसपर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ऐसा नहीं है कि सभी लोग कोरोना से अब भी पीड़ित हैं, बल्कि कई लोग इसकी चपेट में आकर ठीक भी हो चुके हैं।

 

कोरोना के खिलाफ ''सामुदायिक रोग प्रतिरोधक क्षमता'' से दूर है। विशेषज्ञों ने यह बात सीरो सर्वेक्षण के आधार पर कही जिसमें पाया गया है कि शहर के 23.48 प्रतिशत लोग कोरोना से प्रभावित हुए हैं। राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) द्वारा दिल्ली सरकार के सहयोग से 27 जून से 10 जुलाई तक के बीच किया गया अध्ययन यह भी दिखाता है कि बड़ी संख्या में संक्रमित व्यक्तियों में लक्षण नहीं थे। सीरो-प्रीवलेंस अध्ययनों में सीरोलॉजी (ब्लड सीरम) जांच का इस्तेमाल कर किसी आबादी या समुदाय में ऐसे लोगों की पहचान की जाती है, जिनमें किसी संक्रामक रोग के खिलाफ एंटीबॉडी विकसित हो जाती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News