दिल्ली में कोरोना केसों ने पकड़ी रफ्तार, सामने आए 1000 से अधिक मामले, संक्रमण दर 6.50 प्रतिशत
punjabkesari.in Tuesday, Jun 14, 2022 - 06:36 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है। दिल्ली में आज यानि मंगलवार को कोविड-19 के 1,118 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 2 मरीजों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किये गए आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में संक्रमण दर 6.50 प्रतिशत दर्ज की गई है।
#COVID19 | Daily cases in Delhi cross 1000; 1118 cases, 500 recoveries and 2 deaths reported in the last 24 hours.
— ANI (@ANI) June 14, 2022
Active cases 3177 pic.twitter.com/9nMwlWoos0
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, दिल्ली में एक दिन पहले 17, 210 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई, जिसमें 1,118 मामले सामने आने के बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 19,14,530 हो गई है जबकि 2 मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या 26,223 पहुंच गई है। राजधानी दिल्ली में कोरोना के 31,77 एक्टिव केस हैं।
बीते 24 घंटों में यहां 500 लोगों ने कोरोना से रिकवरी दर्ज की है, इसी के साथ अब तक कुल 18,85,130 लोग कोविड-19 संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। इससे पहले दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 के 614 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण दर बढ़कर 7.06 प्रतिशत दर्ज की गई थी। शनिवार को कोरोना के 795 मामले और शुक्रवार को 655 मामले सामने आए थे, इस दौरान संक्रमण दर 4.11 प्रतिशत से लेकर 3.11 प्रतिशत दर्ज की गई थी।