भारत में एक बार फिर से कोरोना मामलों में आई तेजी, 24 घंटे में सामने आए 12 हज़ार से भी ज्यादा नए मामले

punjabkesari.in Wednesday, Jun 22, 2022 - 10:12 AM (IST)

नई दिल्ली: भारत में कोरोना मामलों में लगातार उताव-चढ़ाव देखने को मिल रहा है।  पिछले 24 घंटे में 12249 नए मामले सामने आए हैं।  मंत्रालय के अनुसार इस दौरान 13और लोगों की मौत भी हुई। जिसके साथ ही भारत में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5 लाख 24 हजार 903 हो गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 9862 लोग ठीक भी हुए हैं।

 स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, एक्टिव केस में 2374 की वृद्धि हुई है। इसके साथ ही देश में अब कुल एक्टिव केस 81687 हो गए हैं। वहीं दैनिक संक्रमण दर अभी 3.94 प्रतिशत है। 

वहीं टीकाकरण अभियान के तहत कोविड वैक्सीन के 196 करोड़ (1,96,45,99,906) से ज्यादा डोज भी लगाए जा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 12 लाख 28 हजार 291 डोज लगाए गए। पिछले दिन तीन लाख 10 हजार 623 कोरोना टेस्ट भी भारत में किए गए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News