कोरोना की लहर ने फिर पकड़ी रफ्तार- COVID के डेली केस 3 लाख पार, पॉज़िटिविटी रेट भी बढ़ा
punjabkesari.in Thursday, Jan 20, 2022 - 09:32 AM (IST)

नई दिल्ली: भारत में कोरोना अपनी पीक पर है। बता दें कि पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3,17,532 नए कोरोना मरीज मिले हैं, इसके साथ ही ओमिक्रॉन के मरीजों की संख्या बढ़कर 9,287 हो गई है। कल के मुकाबले नए मामले 12 प्रतिशत अधिक हैं। वहीं संक्रमण दर भी 15.13 प्रतिशत से ऊपर उठकर 16.41 प्रतिशत हो गया है। इस बीच पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना से 491 लोगों की मौत भी हुई है। वहीं देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 87 हजार 693 हो गई है। एक्टिव मामले 19 लाख से ऊपर पहुंच गए हैं।
देश में अबतक कोरोना की 159.67 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि 19 जनवरी तक देश में 70,93,56,830 कोविड सैंपल की जांच की गई है. इनमें से 19,35,180 सैंपल की जांच देश में कल की गई थी।