कोरोना की लहर ने फिर पकड़ी रफ्तार- COVID के डेली केस 3 लाख पार, पॉज़िटिविटी रेट भी बढ़ा
punjabkesari.in Thursday, Jan 20, 2022 - 09:32 AM (IST)

नई दिल्ली: भारत में कोरोना अपनी पीक पर है। बता दें कि पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3,17,532 नए कोरोना मरीज मिले हैं, इसके साथ ही ओमिक्रॉन के मरीजों की संख्या बढ़कर 9,287 हो गई है। कल के मुकाबले नए मामले 12 प्रतिशत अधिक हैं। वहीं संक्रमण दर भी 15.13 प्रतिशत से ऊपर उठकर 16.41 प्रतिशत हो गया है। इस बीच पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना से 491 लोगों की मौत भी हुई है। वहीं देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 87 हजार 693 हो गई है। एक्टिव मामले 19 लाख से ऊपर पहुंच गए हैं।
देश में अबतक कोरोना की 159.67 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि 19 जनवरी तक देश में 70,93,56,830 कोविड सैंपल की जांच की गई है. इनमें से 19,35,180 सैंपल की जांच देश में कल की गई थी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

ससंद ने सर्वसम्मति से ब्रिजेट ब्रिंक को यूक्रेन की नयी अमेरिकी राजदूत चुना

क्या आप भी थूक लगाकर गिनते हैं पैसे तो...

बाइडन क्वाड शिखर सम्मेलन के लिए जापान जाएंगे, प्रधानमंत्री मोदी के साथ करेंगे द्विपक्षीय बैठक

पाकिस्तान को अवैध रूप से कंप्यूटर के उपकरण निर्यात करने के मामले में शिकागो के एक उद्योगपति को जेल