IPL 2025: ‘सर आपको किस बात की चिंता…’, रोहित शर्मा और संजीव गोयनका की बातचीत हुई वायरल

punjabkesari.in Sunday, Apr 06, 2025 - 11:45 AM (IST)

नेशनल डेस्क: आईपीएल 2025 का रोमांच हर दिन नए रंग दिखा रहा है। लेकिन इस बार चर्चा किसी धमाकेदार पारी या हैट्रिक गेंद की नहीं बल्कि एक मजेदार बातचीत की हो रही है जो क्रिकेट मैदान के बाहर हुई। मैच में नहीं खेलने के बावजूद रोहित शर्मा ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि वह केवल एक बल्लेबाज ही नहीं बल्कि एक रणनीतिकार और शानदार लीडर भी हैं।

रोहित और संजीव गोयनका की बातचीत वायरल

मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा चोट के चलते लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ मुकाबले में मैदान पर नहीं उतरे। मैच खत्म होने के बाद एलएसजी के सह-मालिक संजीव गोयनका के साथ उनकी बातचीत सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। लखनऊ फ्रेंचाइज़ी ने अपने आधिकारिक 'एक्स' (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर इस बातचीत का वीडियो शेयर किया, जिसमें रोहित हँसते हुए संजीव गोयनका से कहते हैं, "सर, जब आपके पास लॉर्ड है तो चिंता किस बात की?" यहां "लॉर्ड" का मतलब था शार्दुल ठाकुर से, जिनका ये मजेदार निकनेम है।
 


शार्दुल ठाकुर का सफर और लखनऊ में एंट्री

शार्दुल ठाकुर को इस सीजन के मेगा ऑक्शन में कोई खरीदार नहीं मिला था। लेकिन जैसे ही कुछ बड़े तेज गेंदबाज चोटिल हुए, लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें टीम में शामिल किया। अब जब रोहित उन्हें "लॉर्ड" कहकर पुकारते हैं और यह बात मजाक में ही सही, टीम के मालिक से कहते हैं तो यह बात फैंस के लिए मनोरंजन से भरपूर हो जाती है। इस पल को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है और रोहित की हाजिरजवाबी की जमकर तारीफ हो रही है।

मैच में नहीं खेले लेकिन दिए अहम सुझाव

हालांकि रोहित मैदान पर नहीं थे लेकिन उन्होंने अपनी टीम को रणनीतिक रूप से पूरा समर्थन दिया। लखनऊ की पारी के दौरान जब स्ट्रेटेजिक टाइम-आउट हुआ, उस समय एलएसजी की शुरुआत काफी तेज थी। छह ओवर में बिना विकेट खोए टीम 69 रन बना चुकी थी। ब्रेक के दौरान रोहित ने अपने गेंदबाजों को सलाह दी कि बल्लेबाजों को धीमी गेंदों से छकाना चाहिए। उन्होंने खासतौर पर निकोलस पूरन को धीमी गेंदों से निपटने में परेशानी होने की बात कही।

हार्दिक ने मानी बात, पूरन का विकेट मिला

स्ट्रेटेजिक टाइम-आउट के बाद जैसे ही खेल फिर शुरू हुआ, मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने रोहित की सलाह को अमल में लाया। उन्होंने पूरन को एक स्लो बाउंसर फेंका जिसे पूरन ठीक से पढ़ नहीं सके और कैच दे बैठे। निकोलस पूरन हाल के तीन मुकाबलों में 75, 70 और 44 रन बना चुके थे। ऐसे में उनका जल्दी आउट होना लखनऊ की रन गति पर ब्रेक लगाने जैसा था। रोहित की सलाह ने यहां अहम भूमिका निभाई।

सबा करीम ने सराहा रोहित का क्रिकेटिंग माइंड

मैच के दौरान कमेंट्री कर रहे पूर्व क्रिकेटर सबा करीम ने रोहित की रणनीति की तारीफ करते हुए कहा, "मैदान में भले ही 11 खिलाड़ी थे लेकिन बाहर से आए रोहित शर्मा ने जो सलाह दी, वही मैच का टर्निंग पॉइंट बना।" उन्होंने यह भी कहा कि रोहित जैसे खिलाड़ी जब मैदान के बाहर से भी योगदान दें, तो टीम को एक अलग ही मजबूती मिलती है।

फैंस बोले- यही है असली कप्तान

इस पूरी घटना के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा को ‘असली कप्तान’ बताना शुरू कर दिया। कुछ यूज़र्स ने लिखा, "जिसे खेलना भी नहीं था, वही प्लान बना गया!" "ये है क्रिकेट का मास्टरमाइंड!" "रोहित की हाजिरजवाबी और दिमाग दोनों लाजवाब हैं।"

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News