व्यापमं घोटाले में CBI की जांच में खुलासा, 'पहले ही हो चुकी थी आरोपियों की मौत'

punjabkesari.in Monday, Oct 16, 2017 - 10:53 AM (IST)

नई दिल्ली: सी.बी.आई. ने अपनी जांच में खुलासा किया कि व्यापमं घोटाले से जुड़ी मौतों पर विवाद तब पैदा हुआ जब मध्य प्रदेश पुलिस ने दाखिले और भर्ती घोटाले से जुड़े मामलों में अपनी प्राथमिकी में मृत व्यक्तियों के नाम बतौर आरोपी शामिल किए। 

मध्य प्रदेश में दाखिले और भर्ती घोटाले में शामिल संदिग्धों को बचाने की कथित साजिश की जांच सी.बी.आई. को सौंपी गई थी। जांच एजैंसी को 24 लोगों की मौत की जांच करने के लिए कहा गया था। जांच में पाया गया कि 24 मौतों में से 16 लोगों की मौत व्यापमं घोटाले में राज्य पुलिस द्वारा आरोपी बनाए जाने से काफी पहले ही हो चुकी थी। सी.बी.आई. ने मौतों के पीछे किसी तरह की साजिश से इंकार किया है। सी.बी.आई. ने कहा कि बाकी लोगों की मौत प्राकृतिक कारणों से हुई। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News