केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के विवादास्पद बयान पर अपनों ने ही घेरा, राजस्थान में मचा बवाल

punjabkesari.in Tuesday, Oct 25, 2022 - 09:59 AM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत अपने बयान को लेकर अपनी ही पार्टी के नेताओं के निशाने पर आ गए हैं। शेखावत के बिना पेंदे के भरतपुरिया लोटा के बयान पर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने इशारों में निशाना साधा है। चतुर्वेदी ने कहा कि शेखावत को ऐसा बयान नहीं देना चाहिए था। सामान्य रूप से ऐसा बयान किसी व्यक्ति को नहीं देना चाहिए।

 

भरतपुर का उदाहरण देते हुए कहा कि महाराजा सूरजमल के योगदान और उनके संघर्ष को कोई नकार नहीं सकता। पूरे राजस्थान में हर कोने का अपना महत्व है। हर क्षेत्र की एक खासियत है। हम किसी भी क्षेत्र और जाति का योगदान कम नहीं मान सकते। 

 

वसुंधरा सरकार में मंत्री रहे हैं चतुर्वेदी

वसुंधरा सरकार में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रहे वरिष्ठ बीजेपी ने चतुर्वेदी ने बीकानेर में पूर्व उप राष्ट्रपति भैरोसिंह शेखावत के जन्म शताब्दी समारोह में इशारों में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर जमकर निशाना साधा। चतुर्देवी ने भैरोसिंह शेखावत के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि भैरोसिंह शेखावत एक छोटे से गांव निकलकर राजनीति में नक्षत्र की तरह चमके। राजस्थान के सीएम बने। फिर उपराष्ट्रपित बने।

 

क्या था शेखावत का बयान

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने हाल ही में मंत्री राजेंद्र गु़ढ़ा पर निशाना साधते हुए उन्हें बिना पेंदे का भरतपुरिया लोटा बताया था। शेखावत ने कहा कि राजेंद्र गुढ़ा अवसरवादी है। गहलोत कैंप से पाला बदलकर सचिन पायलट की तारीफ कर रहे हैं। ऐसे लोग अवसरवादी होते हैं।  उन्होंने यह तुलना झुंझुनूं के उदयपुरवाटी से विधायक एवं सैनिक कल्याण राज्य मंत्री राजेंद्र गुढ़ा को लेकर की थी। शेखावत ने कहा कि गुढ़ा कब किस के पास चले जाएं पता नहीं है। उनका तो भगवान ही मालिक है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में ऐसा कहा जाता है कि भरतपुर का लोटा बिना पेंदे का होता है पता नहीं चलता कब किधर लुढ़क जाए। शेखावत के इसी बयान की निंदा हो रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News