सेना के सम्मान में कांग्रेस की पहल, 15 शहरों में करेगी ''जय हिंद सभा''

punjabkesari.in Thursday, May 15, 2025 - 11:08 AM (IST)

नेशनल डेस्क. कांग्रेस पार्टी ने घोषणा की है कि वह 20 से 30 मई के बीच देश के 15 अलग-अलग स्थानों पर 'जय हिंद सभा' का आयोजन करेगी। यह सभाएं भारतीय सशस्त्र बलों के सम्मान में आयोजित की जाएंगी। कांग्रेस कार्य समिति ने बुधवार को इस योजना को मंजूरी दी।   

PunjabKesari

कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस पूरे भारत में 'जय हिंद सभा' आयोजित करके हमारी सेना के अदम्य साहस और उपलब्धियों को सलाम करेगी। सरकार की सुरक्षा में हुई कमियों, राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर सरकार के रवैये और राष्ट्रीय सुरक्षा के मामलों में अमेरिका की भागीदारी पर गंभीर सवाल उठाए जाने चाहिए।

PunjabKesari

वेणुगोपाल ने बताया कि ये सभाएं दिल्ली, बाड़मेर, शिमला, हल्द्वानी, पटना, जबलपुर, पुणे, गोवा, बेंगलुरु, कोच्चि, गुवाहाटी, कोलकाता, हैदराबाद, भुवनेश्वर और पठानकोट में आयोजित की जाएंगी। इन सभाओं में पूर्व सैनिक, कांग्रेस पार्टी के नेता और आम जनता शामिल होगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News