लोकसभा चुनाव 2024 : एग्जिट पोल पर चर्चा का हिस्सा नहीं बनेगी कांग्रेस, जानें इन्कार करने की वजह

punjabkesari.in Friday, May 31, 2024 - 07:01 PM (IST)

नेशनल डेस्क : कांग्रेस ने कहा है कि लोकसभा चुनाव के लिए शनिवार को अंतिम चरण का मतदान है और उसके बाद विभिन्न चैनलों द्वारा टीआरपी बढ़ाने के लिए प्रसारित होने वाले एग्जिट पोल बहस में पार्टी हिस्सा नहीं लगी। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने आज यहां जारी बयान में कहा कि देश के मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है और चार जून को उसके परिणाम आने वाले हैं।

इस बारे में एग्जिट पोल की अटकलें हैं और टीआरपी बढ़ाने का एक तरीका पार्टी को नजर आता है। पार्टी इन अटकलों पर भरोसा नहीं करती है, इसलिए चुनाव परिणामों को लेकर एग्जिट पोल की बहस में शामिल नहीं होंगे।

खेड़ा ने कहा, "मतदाताओं ने अपना वोट डाल दिया है और उनका फैसला सुरक्षित हो गया है। नतीजे चार जून को आएंगे। उससे पहले, हमें टीआरपी के लिए अटकलों और खींचतान में शामिल होने का कोई कारण नहीं दिखता।'' उन्होंने कहा, "कांग्रेस एग्जिट पोल पर बहस में भाग नहीं लेगी। किसी भी बहस का उद्देश्य लोगों को जानकारी देना होना चाहिए। हम चार जून से बहस में खुशी-खुशी हिस्सा लेंगे।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News