कर्नाटक में सरकार में साझेदारी के बारे में कल फैसला करेगी कांग्रेस

punjabkesari.in Saturday, May 19, 2018 - 10:30 PM (IST)

नई दिल्लीः कांग्रेस कल इस बारे में फैसला करेगी कि कर्नाटक में एचडी कुमारस्वामी के नेतृत्व में बनने जा रही सरकार में उसकी साझेदारी किस प्रकार की होगी। सूत्रों ने कहा कि पार्टी के दो वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत और गुलाम नबी आजाद कल सुबह दिल्ली लौट रहे हैं, जिसके बाद वे कर्नाटक की सत्ता में साझेदारी को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ चर्चा करेंगे।

सूत्रों के मुताबिक, रविवार को राहुल गांधी के साथ बैठक में पार्टी नेता यह फैसला करेंगे कि कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली सरकार में कांग्रेस के कुल कितने मंत्री होंगे। माना जा रहा है कि कांग्रेस कोटे से कोई एक नेता उप मुख्यमंत्री बनेगा और इसके लिए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जी परमेश्वर की दावेदारी सबसे मजबूत मानी जा रही है।    

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News