कांग्रेस का भागवत पर निशाना: किसी को हिंदू धर्म का ठेकेदार बनने का अधिकार नहीं
punjabkesari.in Saturday, Oct 12, 2024 - 09:31 PM (IST)
नेशनल डेस्क : कांग्रेस ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमख मोहन भागवत की टिप्पणी को लेकर शनिवार को उन पर निशाना साधा और कहा कि किसी को हिंदू धर्म का स्वघोषित ठेकेदार बनने का अधिकार नहीं है। भागवत ने विजया दशमी कार्यक्रम में बांग्लादेश की स्थिति का उल्लेख करते हुए कहा कि हिंदुओं समेत अल्पसंख्यकों के सिर पर खतरे की तलवार लटक रही है तथा हिंदू अब अपनी रक्षा के लिए सामने आए हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘असंगठित एवं निर्बल होना दुष्टों के अत्याचारों को निमंत्रण देने के समान है। हिंदुओं को एकजुट होने की जरूरत है।'' भावगत की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने ‘पीटीआई-वीडियो' से कहा, ‘‘मेरा धर्म बहुत बड़ा है। इसे किसी संगठन या व्यक्ति द्वारा हाईजैक करने की इजाजत नहीं दी जा सकती।'' उन्होंने कहा, ‘‘किसी को यह अधिकार नहीं है कि वह मेरे धर्म का स्वघोषित ठेकेदार बने।''