कांग्रेस ने सुषमा स्वराज के खिलाफ दर्ज कराई FIR

punjabkesari.in Saturday, Mar 24, 2018 - 04:56 PM (IST)

कानपुर: केंद्र सरकार पर इराक में 39 भारतीयों की हत्या का राज छिपाने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने आज यहां विदेश मंत्री सुषमा स्वराज समेत चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई और राष्ट्रपति से सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराए जाने की अनुमति मांगी। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष हरप्रकाश अग्निहोत्री ने बताया कि उनके नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता कोतवाली पहुंचे और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, विदेश राज्य मंत्री वी के सिंह, इराक में भारत के राजदूत और विदेश सचिव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। कांग्रेस का आरोप है कि केन्द्र सरकार ने जान बूझकर 39 भारतीयों की हत्या का राज छिपाया और पीड़ित परिवारों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है। 

अग्निहोत्री ने कहा कि आईएसआईएसआई के चंगुल से बचकर निकले हरप्रीत मसीह ने मोदी सरकार को हत्याकांड के बारे में सूचित किया था। इसके बावजूद उसकी बात को सरकार ने तवज्जो नहीं दी। यहां तक कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने राज्यसभा को भ्रम में रखा। निसंदेह यह एक अपराध है। कांग्रेस की मांग है कि घटना की निष्पक्ष जांचकर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए।  उन्होंने कहा कि इस संबंध में कांग्रेस की जिला इकाई ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नाम एक ज्ञापन भेजा है जिसमें भारतीयों की नृशंस हत्या का राज छिपाने के लिये सुसगंत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराए जाने की अनुमति मांगी है। इसी के साथ ही दोषी लोगों पर महाभियोग चलाने की मांग की गई है।  

गौरतलब है कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मंगलवार को राज्यसभा में पुष्टि की थी कि वर्ष 2014 में इराक के मोसुल से अपहृत 39 भारतीयों की हत्या कर दी गई थी। इनके शवों को डीप पेनिट्रेशन रडार की मदद से बदूश के टीले में खोजा गया। इन शवों को डीएनए जांच के लिए बगदाद भेजा गया। 38 शवों के डीएनए मैच हो गए थे जबकि बिहार के एक श्रमिक का डीएनए 70 प्रतिशत मिल चुका था।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News