शशि थरूर का विवादित ट्वीट- देश को बांट रही है हिंदी, हिंदू, हिंदुत्व की विचारधारा

punjabkesari.in Thursday, Jan 31, 2019 - 06:12 PM (IST)

नई दिल्ली: हमेशा अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले कांग्रेस नेता शशि थरूर एक बार फिर विवादों में घिरते हुए दिखाई दे रहे हैं। थरूर ने एक ट्वीट करते हुए लिखा कि हिंदी, हिंदू, हिंदुत्व की विचारधारा देश को बांट रही है। हमें एकता की जरूरत है समानता की नहीं। इसके बाद विरोधियों ने थरूर पर टिप्पणी करनी शुरू कर दी है।  

PunjabKesari

दरअसल मोहम्मद जीशान नाम के एक शख्स के ट्वीट पर शशि थरूर ने जवाब दिया था। मोहम्मद जीशान लिखते हैं कि मुंबई में एक इमिग्रेशन अधिकारी ने भारतीय छात्र को इस लिए एयरपोर्ट से बाहर नहीं निकलने दिया क्योंकि वो हिंदी नहीं बोल पाया था। 

PunjabKesari

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी कैबिनेट के प्रयागराज कुंभ में डुबकी लगाने को लेकर शशि थरूर की टिप्पणी पर विवाद हो गया था। पिछले मंगलवार को एक ट्वीट में थरूर ने कहा था, आपको गंगा भी स्वच्छ रखनी है और पाप भी यहीं धोने हैं, इस संगम में सब नंगे हैं, जय गंगा मैया की। उनकी विवादित टिप्पणी को लेकर पटना के सीजेएम कोर्ट में उनके विरुद्ध केस दर्ज किया गया है। इस केस में उन्हें हिन्दुओं की भावना को आहत करने का आरोप लगाया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Related News