कांग्रेस के बागी नेता पीसी चाको NCP में शामिल, कहा- भाजपा के खिलाफ विपक्ष को एक होने की जरूरत

punjabkesari.in Tuesday, Mar 16, 2021 - 10:44 PM (IST)

नई दिल्लीः पूर्व कांग्रेस नेता पी सी चाको मंगलवार को शरद पवार के नेतृत्व वाली राकांपा में शामिल हो गए और कहा कि वह एक सक्रिय पार्टी में शामिल होकर प्रसन्नता महसूस कर रहे हैं। चाको ने पिछले सप्ताह कांग्रेस छोड़ दी थी। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं एक ऐसी पार्टी का हिस्सा बनकर खुश हूं जो काम कर रही है, सक्रिय है और एक दिशा के साथ आगे बढ़ रही है।''

कांग्रेस पर हमला बोलते हुए चाको ने कहा कि समय की जरूरत है कि भाजपा का एक विकल्प तैयार किया जाए, लेकिन उन्हें नहीं लगता कि उनकी पूर्ववर्ती पार्टी इस दिशा में कोई काम कर रही है। राकांपा अध्यक्ष पवार, पार्टी के वरिष्ठ नेताओं-प्रफुल्ल पटेल, सुप्रिया सुले, सुनील टटकरे तथा अन्य ने चाको का अपनी पार्टी में स्वागत किया।

पवार के नेतृत्व वाली पार्टी में शामिल होने के बाद चाको ने कहा कि केरल में एलडीएफ सत्ता में लौटेगा। केरल में राकांपा एलडीएफ का घटक दल है। चाको ने कहा कि वह केरल में एलडीएफ के लिए प्रचार शुरू करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि पवार साहब, उनका नेतृत्व, संपर्क भाजपा के खिलाफ विपक्ष की एकता तैयार करने में सर्वाधिक प्रभावी होंगे।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News