महंगाई को लेकर केंद्र पर बरसी कांग्रेस, वित्त मंत्री से पूछे ये सवाल

punjabkesari.in Tuesday, Sep 13, 2022 - 04:52 PM (IST)

नई दिल्लीः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने खुदरा महंगाई दर सात प्रतिशत होने को लेकर मंगलवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर उन्हें इस स्थिति में भी खतरा नहीं दिखाई देता है तो वह औसत भारतीय परिवार का प्रतिनिधित्व बिल्कुल नहीं करतीं। पूर्व वित्त मंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘अभी कुछ दिन पहले ही, माननीय वित्त मंत्री ने कहा कि महंगाई उनके लिए चिंता का कोई बड़ा विषय नहीं है। भारत की खुदरा महंगाई दर कल बढ़कर सात प्रतिशत हो गई। खाद्य महंगाई दर 7.62 प्रतिशत है।''

चिदंबरम ने कहा, ‘‘यदि माननीय वित्त मंत्री को अभी भी "खतरा" दिखाई नहीं देता है, तो हम केवल यह निष्कर्ष निकाल सकते हैं कि वह भारत में औसत परिवार का प्रतिनिधित्व नहीं करती हैं।'' सब्जी, मसाले जैसे खाने के सामान के दाम बढ़ने से खुदरा महंगाई दर अगस्त महीने में बढ़कर सात प्रतिशत पर पहुंच गयी। इसके साथ पिछले तीन महीने से खुदरा मुद्रास्फीति में आ रही कमी थम गयी है। सोमवार को जारी सरकारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली। एक महीने पहले जुलाई में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित मुद्रास्फीति 6.71 प्रतिशत और पिछले साल अगस्त में 5.3 प्रतिशत थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News