एक बार फिर से ‘निजी दौरे'' पर कश्मीर पहुंचे राहुल गांधी
punjabkesari.in Wednesday, Feb 15, 2023 - 04:10 PM (IST)

गुलमर्ग : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को उत्तरी कश्मीर के गुलमर्ग पहुंचे। पार्टी सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी दो दिन के निजी दौरे पर कश्मीर पहुंचे हैं। हाल ही में राहुल गांधी ‘भारत जोड़ो यात्रा' के तहत श्रीनगर पहुंचे थे।
राहुल गांधी गुलमर्ग जाते समय थोड़ी देर के लिए तंगमर्ग में रुके। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने पत्रकारों के सवालों के जवाब नहीं दिए और सिर्फ उन्हें नमस्कार किया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी निजी दौरे पर यहां पहुंचे हैं और कश्मीर घाटी में एक निजी कार्यक्रम में भी शामिल हो सकते हैं। सूत्रों ने उनके दौरे के संदर्भ में विवरण नहीं दिया।