EVM/SIR बयान पर ओवैसी ने अखिलेश को लताड़ा, कहा-  इसे छोड़ो और कमजोरी पहचानो

punjabkesari.in Saturday, Nov 15, 2025 - 04:18 PM (IST)

नेशनल डेस्क : बिहार में चुनाव के बाद SIR और EVM पर अखिलेश यादव का गुस्सा फूटा है। इसके अलावा NDA की जीत के बाद राजनीतिक बयानबाजी भी काफी तेज हो गई है। एक तरफ जहाँ 'महागठबंधन' से जुड़े नेता अपनी हार का ठीकरा EVM और SIR पर फोड़ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने ऐसे नेताओं को कड़ी नसीहत दी है।

ओवैसी ने बिहार की जनता का जताया आभार

बिहार में ओवैसी की पार्टी AIMIM ने सीमांचल क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 सीटें जीती हैं। इस जीत के लिए ओवैसी ने बिहार की जनता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, "मैं बिहार की जनता को AIMIM को वोट देने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूँ। मैं उन 5 सीटों पर जीत हासिल करने वाले सभी उम्मीदवारों और पार्टी सदस्यों को इतनी मेहनत करने के लिए धन्यवाद और बधाई देना चाहता हूँ। हम बिहार की जनता के जनादेश को स्वीकार करते हैं।" ओवैसी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भी धन्यवाद किया और कहा कि उनकी पार्टी सीमांचल के कल्याण के लिए काम करेगी।

PunjabKesari

अखिलेश यादव पर किया सीधा हमला

ओवैसी ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को आड़े हाथों लिया, जिन्होंने हार के लिए EVM और SIR को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने हमला करते हुए कहा, "मैं इतना बड़ा राजनेता नहीं हूँ लेकिन मुझे नजर आ रहा था कि ये नतीजे आ सकते हैं। हाँ, इतनी उम्मीद नहीं थी कि ये लोग (NDA) 200 के पास चले जाएँगे।" ओवैसी ने आगे तंज कसते हुए कहा, "अब उनको सोचना है, अगर वह वही पुराना रिकॉर्ड शुरू कर देंगे कि ओवैसी जिम्मेदार है तो बहुत अच्छा है, शुक्रिया है। मेरा गाना बजाते रहो।"

PunjabKesari

अखिलेश के बयान को बताया अफसोसजनक

एआईएमआईएम चीफ ने अखिलेश यादव के EVM/SIR वाले बयान को 'अफसोसजनक' बताया। उन्होंने कहा, "अफसोस की बात है कि अखिलेश यादव अभी भी कह रहे हैं कि इस कामयाबी के लिए बिहार का एसआईआर जिम्मेदार है, यह अफसोस की बात है। हम भी नहीं चाहते थे कि एनडीए जीते। हमने पूरी कोशिश की...अब उनको सोचना है कि वो लोग बीजेपी को क्यों नहीं रोक पा रहे।"

ओवैसी ने विपक्षी दलों को अपनी कमज़ोरी पहचानने की सलाह दी। उन्होंने कहा, "अगर आप वाकई में कुछ सुधार करना चाहते हैं तो कब तक आप ईवीएम और एसआईआर के बारे में बकवास बातें करेंगे। इसको छोड़िए और देखिए कि आपकी कमजोरी कहाँ है?" उन्होंने चेतावनी दी, "अगर आप इस तरह से सोचते रहेंगे कि हम राजा हैं और जनता प्रजा है और वो वोट डालेगी तो ऐसा नहीं होने वाला है। वो ज़माना खत्म हो चुका है।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika