मुंबई इमारत हादसे पर प्रियंका ने दुख जताया, बोलीं- समय रहते कार्रवाई क्यों नहीं होती

punjabkesari.in Tuesday, Jul 16, 2019 - 05:19 PM (IST)

 

नई दिल्लीः कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मुंबई में चार मंजिला रिहायशी इमारत के गिरने की घटना पर मंगलवार को दुख जताया और कहा कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए समय रहते कारगर कार्रवाई क्यों नहीं होती ? 

प्रियंका गांधी ने किया ट्वीट
प्रियंका ने ट्वीट कर कहा, ‘‘मुंबई में चार मंजिला इमारत के मलबे में फंसे लोगों के सकुशल होने की कामना करती हूं। दुखी परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। राहत और बचाव कार्य में कांग्रेसजन यथासंभव सहयोग करें।'' उन्होंने कहा, ‘‘हाल में घटी इस तरह की यह तीसरी घटना है। आखिर क्यों समय रहते इस पर कुछ कार्रवाई नहीं होती है ?'' 

हादसे में 12 लोगों की हो गई मौत
गौरतलब है कि दक्षिण मुंबई के डोंगरी में मंगलवार को म्हाडा की चार मंजिला रिहायशी इमारत गिर गई। घनी आबादी वाले इलाके में स्थित इस इमारत के मलबे में दबकर 12 लोगों की मौत हो गई। स्थानीय निकाय के अधिकारियों ने बताया कि मलबे में अभी तक 40-50 लोगों के फंसे होने की आशंका है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News