AIIMS ऑनलाइन हैकिंग: सुरक्षा के साथ समझौता हो रहा है और सरकार सोई है: खरगे

punjabkesari.in Wednesday, Dec 07, 2022 - 04:41 PM (IST)

नई दिल्ली:  कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ‘भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद' (आईसीएमआर) की वेबसाइट में सेंध लगाने के प्रयासों की घटना की पृष्ठभूमि में बुधवार को आरोप लगाया कि सुरक्षा के साथ समझौता हो रहा है, लेकिन सरकार सोई हुई है। 

उन्होंने ट्वीट किया, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी, हमारी सुरक्षा के साथ समझौता हो रहा है। हैकिंग के कारण 14 दिनों से एम्स प्रभावित है। सफदरजंग अस्पताल पर भी साइबर हमला हुआ है। आईसीएमआर में 24 घंटे में 6000 बार सेंध लगाने की कोशिश हुई। परंतु भाजपा सरकार सोई हुई है।

एक सरकारी अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि संभावित तौर पर हांगकांग के हैकरों ने 30 नवंबर को 24 घंटे के दौरान आईएमसीआर की वेबसाइट में करीब 6,000 बार सेंध लगाने की कोशिश की। ये हमले कथित रैनसमवेयर हमले की पृष्ठभूमि में हुए जिसकी वजह से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की ऑनलाइन सेवा बाधित हो गई थी। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News