''इमरान की बात को क्यों तवज्जो दें जिन्हें नहीं पता कि मोदी प्रधानमंत्री हैं या राष्ट्रपति''

punjabkesari.in Saturday, Sep 28, 2019 - 05:52 PM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस ने संयुक्त राष्ट्र में भारत की ओर से पाकिस्तान को दिए गए जवाब के साथ एकजुटता प्रकट करते हुए शनिवार को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान पर निशाना साधा और कहा कि ऐसे व्यक्ति की बात की तवज्जो देने की जरूरत नहीं है जिसे यह नहीं पता कि नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री हैं या राष्ट्रपति हैं। 
 

पार्टी के राष्ट्रीय सचिव प्रणव झा ने संवाददाताओं से कहा, हमने कल इमरान का भाषण सुना। इसका जवाब भारत की तरफ से दिया गया। कांग्रेस भारत सरकार के इस जवाब के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा,  सवाल यह है कि आप किस व्यक्ति की बात को तवज्जो दे रहे हैं जिनको यह नहीं पता कि नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री हैं या राष्ट्रपति हैं।

झा ने सवाल किया, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के बयान का भारत सरकार के कुछ मंत्री और मीडिया का एक वर्ग प्रचार प्रसार करके किसकी सेवा कर रहे हैं?  उन्होंने कहा, हम आशा करते हैं कि प्रधानमंत्री स्वदेश लौटने के बाद अपनी यात्रा से जुड़ी उपलब्धियों और चुनौतियों से अवगत कराएंगे। इसके बाद कांग्रेस विधिवत जवाब देगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News