बांग्लादेशी घुसपैठ पर बोले अमित शाह- बॉर्डर को किया जाएगा सील

punjabkesari.in Saturday, Apr 09, 2016 - 03:47 PM (IST)

गुवाहाटी: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने गुवाहाटी में प्रेस मीटिंग के दौरान कांग्रेस और मुख्यमंत्री तरुण गोगोई पर जमकर निशाना साधा। अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने बांग्लादेशी घुसपैठियों को वोट बैंक बनाकर देश के साथ अन्याय किया है। 

उन्हाेंने कहा कि एक बार असम में बीजेपी की सरकार बन गई, तो बांग्लादेशी घुसपैठ को रोकने के लिए बॉर्डर को सील कर दिया जाएगा। इतना ही नहीं, सरकार बनने पर बांग्लादेशी घुसपैठियों को निकालने की कोशिश की जाएगी और नेशनल सिटीजन रजिस्टर को अपडेट किया जाएगा।

शाह ने तरुण गोगोई पर हमला बोलते हुए कहा, गोगोई से बड़ा भ्रष्टाचारी कोई नहीं है। सरकार बनने पर असम में भ्रष्टाचार के सभी मामलों की जांच होगी। वहीं येद्दयुरप्पा के खिलाफ मामलों पर शाह ने कहा कि उनके खिलाफ एक केस को छोड़कर सभी मामले कोर्ट ने खारिज कर दिए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News