रुपए में गिरावट पर कांग्रेस बोली: मोदी जी, अपना पुराना भाषण याद कीजिए

punjabkesari.in Tuesday, Oct 09, 2018 - 05:52 PM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस ने रुपए की कीमत डॉलर के मुकाबले 74 रुपए के करीब पहुंच जाने को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर मंगलवार को निशाना साधा और कहा कि प्रधानमंत्री को अपना वह पुराना भाषण याद करना चाहिए जिसमें उन्होंने तत्कालीन संप्रग सरकार पर हमला किया था। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ‘‘रुपया फिर से 74 के पार, मोदी सरकार अब हुई बेकार। अर्थव्यवस्था तार-तार हो गई है और महंगाई से हाहाकार मचा हुआ है।’’      


सुरजेवाला ने कहा, ‘‘मोदी जी, कुछ तो बात कीजिए, पुराना भाषण याद कीजिए।’’ बैंकों और निर्यातकों के बीच बिकवाली का दौर चलने से मंगलवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 73.88 पर खुला। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने 2018 में देश की आॢथक वृद्धि दर 7.3त्न और 2019 में 7.4त्न रहने का अनुमान जताया है। इससे भी रुपया को बल मिला है। इससे पहले सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 30 पैसे टूटकर 74.06 पर बंद हुआ था। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News