PM मोदी ने सर छोटूराम को जाति की सीमा में बांधा: सुरजेवाला

punjabkesari.in Wednesday, Oct 10, 2018 - 06:29 PM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस ने बुधवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के मसीहा सर छोटूराम को एक जाति विशेष के दायरे में सीमित कर दिया। दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी की कल सर छोटूराम की जन्मस्थली गढ़ी सांपला में रैली थी जिसमें उन्होंने उनका उल्लेख किया था। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री कार्यालय के एक ट्वीट का हवाला देते हुए कहा, ‘‘प्रधानमंत्री जी, इस ट्वीट में आपने दीनबंधु रहबरे आजम सर छोटूराम को जाति के बंधन में बांधने की कोशिश की है। यह आपकी संकीर्ण वोट बैंक की राजनीति का जीता जागता सबूत है जो जाति-धर्म के विभाजन से बाहर नहीं आती।’’ 

भारत का किसान छोटूरीम को मानते थे मसीहा
उन्होंने कहा, ‘‘सर छोटूराम महान नेता थे और पूरे भारत का किसान उन्हें अपना मसीहा मानता आया है।’’  सुरजेवाला ने बाद में कहा कि उनके विरोध के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय ने सर छोटूराम को ‘जाति विशेष के दायरे में बांधने वाला ट्वीट’ डिलीट कर दिया। कांग्रेस नेता के अनुसार, प्रधानमंत्री ने सर छोटूराम को ‘‘जाटों का मसीहा’’ कहा था जबकि उन्होंने संपूर्ण कृषक समाज के हितों की लड़ाई लड़ी थी।      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News