मोदी सरकार में लोगों का बैंकिंग व्यवस्था में विश्वास खत्म हो रहा: सुरजेवाला

punjabkesari.in Monday, Mar 09, 2020 - 05:14 PM (IST)

नई दिल्लीः  कांग्रेस ने सेंसेक्स में सोमवार को 2400 अंकों की भारी गिरावट को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और दावा किया कि इस सरकार में आम लोगों का बैंकिंग व्यवस्था में विश्वास खत्म होता जा रहा है।  पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ‘‘सेंसेक्स में 2419 अंकों की गिरावट। पिछले 10 सालों की सबसे ज्यादा गिरावट है। एक डॉलर की कीमत 74 रुपए के पार चली गई। यह अपने सबसे न्यूनतम स्तर पर है।’ उन्होंने दावा किया, ‘‘आईडीबीआई बैंक, पीएमसी बैंक, आईएल एंड एफएस और यस बैंक के डूबने से बैंकिंग व्यवस्था में लोगों का विश्वास कम हो रहा है।’ सुरजेवाला ने तंज कसते हुए कहा कि इन सबके बावजूद मीडिया सिर्फ यही कहेगा कि ‘‘जय मोदी जी-अच्छे दिन आ गए हैं।‘ 

PunjabKesari

गौरतलब है कि वैश्विक बाजारों में मंदी के रुख के चलते बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स सूचकांक में सोमवार को 2400 अंकों से अधिक की गिरावट दर्ज की गई।  इस दौरान कोरोना वायरस का प्रकोप बढने और कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट के चलते बाजार पर दबाव देखने को मिला। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News