कांग्रेस सांसद ने कहा- मैरिज बिल पास होने पर सरकार को करूंगी सलाम

punjabkesari.in Thursday, Feb 16, 2017 - 01:12 PM (IST)

नई दिल्ली : शादी में फिजूलखर्ची पर जल्द ही कानूनी डंडा चल सकता है। कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने इस सिलसिले में प्राइवेट मेंबर बिल पेश किया है। रंजीत रंजन बिहार के बाहुबली नेता पप्पू यादव की पत्नी है। रंजन ने उम्मीद जताई कि उनके विधेयक पर सियासत नहीं होगी और सभी पार्टियां इसका समर्थन करेंगी। उनके मुताबिक कई सांसद खुद भी महंगी शादियों पर लगाम चाहते हैं। उनकी मानें कि विधेयक के जरिये शादी को शानो-शौकत के दिखावे का जरिया मानने वाले लोगों में डर पैदा होगा। रंजन ने उम्मीद जताई कि युवा बिल का समर्थन करेंगे। उन्होंने ऐलान किया कि अगर सरकार इस बिल को पास करवाती है तो वो संसद में खड़े होकर सरकार को सलाम करेंगी। 

क्या है बिल में
इस मैरिज (कंम्पल्सरी रजिस्ट्रेशन एंड प्रिवेंशन ऑफ वेस्टफुल एक्सपेंडीचर) बिल जुलाई 2016 में पेश किया गया था। विधेयक के मसौदे के मुताबिक अगर कोई शख्स शादी में 5 लाख रुपए से ज्यादा खर्च करता है तो उससे 10 फीसदी जुर्माना वसूला जाएगा। जुर्माने की रकम एक ऐसे कोष में जाएगी जिससे गरीब लड़कियों की शादी में आर्थिक मदद पहुंचाई जाएगी। साथ ही देश में होने वाली हर शादी को 60 दिनों के भीतर रजिस्टर कराना भी जरुरी होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News