NRC की फाइनल लिस्ट पर बोले कांग्रेसी सांसद, ''मेरे पापा बांग्लादेशी थे, मुझे भी बाहर करो''

punjabkesari.in Saturday, Aug 31, 2019 - 05:58 PM (IST)

गुवाहाटी: असम के लिए राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NCR) की अंतिम सूची शनिवार को जारी कर दी गई जिसमें 19 लाख से अधिक लोगों को जगह नहीं मिली। NCR की सूची में शामिल होने के लिए आवेदन करने वाले 3.30 करोड़ से अधिक आवेदकों में से 3.11 करोड़ से अधिक लोगों को NCR की अंतिम सूची में जगह मिली है। इस मामले पर अब राजनीति भी शुरू हो गई है। कांग्रेस नेता और बहरामपुर से सांसद अधीर रंजन चौधरी ने NRC लिस्ट को लेकर कहा कि मेरे पापा भी बंग्लादेशी थे, इसलिए मुझे भी बाहर कर दो। 

अधीर रंजन ने कहा कि केंद्र सरकार NRC को दिल्ली-NCR समेत पूरे देश में ला सकती है। यह भी संभव है कि इस मुद्दे पर कानून बनाने के लिए वह संसद में भी प्रस्ताव लेकर आए। असम NRC की फाइनल लिस्ट को लेकर उन्होंने कहा कि किसी भी सच्चे भारतीय को नहीं निकाला जाना चाहिए। यह काम धर्म निरपेक्ष होकर किया जाना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News