पर्रिकर की बीमारी के बीच राज्यपाल से मिले कांग्रेस विधायक, फ्लोर टेस्ट की मांग

punjabkesari.in Wednesday, Sep 19, 2018 - 09:37 AM (IST)

पणजी: गोवा में कांग्रेस विधायक दल के नेता चद्रकांत कावलेकर की अगुआई में कांग्रेसी विधायकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल मृदुुला सिन्हा से मुलाकात की और एक दिन का विधानसभा का सत्र बुलाने तथा भाजपा को अपना बहुुमत साबित करने के लिए कहे जाने की अपील की। राज्यपाल के साथ बैठक के बाद कावलेकर ने संवाददाताओं से कहा कि हम राज्यपाल से मिले और एकदिवसीय विधानसभा सत्र बुलाने तथा भाजपा नीत सरकार को बहुमत साबित करने के लिए कहे जाने की उनसे अपील की। हमने उन्हें सोमवार को दिए गए ज्ञापन के बारे में भी स्पष्टीकरण दिया। हमने उनसे कहा कि ऐसी संभावना है कि विधानसभा भंग की जा सकती है, लेकिन ऐसा किए जाने की जरूरत नहीं है।
PunjabKesari
हम पांच वर्ष के लिए निर्वाचित हुए हैं और पिछला चुनाव हुए केवल 18 महीने ही हुुए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार अपना कामकाज चलाने में समर्थ नहीं है। हमें सरकार बनाने का मौका दिया जाना चाहिए। उन्होंने दावा किया कि विधानसभा का सत्र बुलाया जाए और उनकी पार्टी को मौका दिया जाए तो वह अपना बहुमत सिद्ध कर देगी। कावलेकर ने यह भी दावा किया कि राज्यपाल ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया है कि वह उनके अनुरोध पर अगलेे तीन-चार दिनों में कोई निर्णय लेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News