Pak की तारीफ करना मणिशंकर को पड़ा महंगा, BJP ने दर्ज कराया केस

punjabkesari.in Wednesday, Feb 14, 2018 - 02:15 PM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस के निलंबित नेता मणिशंकर अय्यर के खिलाफ बीजेपी नेता और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील अजय अग्रवाल दिल्ली में केस दर्ज कराया है और गिरफ्तारी की मांग की है। दरअसल, पाक यात्रा के दौरान पाकिस्तान की सराहना की थी, जो किसी को रास नहीं आ रहा। 

बीजेपी से पहले कांग्रेस नेता ने भी उनके बयान को गलत ठहराते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को खत लिखकर पार्टी से बाहर करने की मांग की है। इतना ही नहीं कांग्रेस पार्टी सचिव और पूर्व सांसद हनुमंत राव ने हमला बोलते हुए कहा कि उनके बयान की वजह से पार्टी को गुजरात चुनाव में नुकसान का सामना करना पड़ा,  लेकिन वो नहीं सुधरे और फिर पाकिस्तान में उन्होंने उल्टा बयान दे दिया, जिसका खामियाजा कांग्रेस को कर्नाटक चुनाव भुगतना पड़ सकता है। इसलिए मणिशंकर अय्यर को तुरंत पार्टी से निष्कासित कर देना चाहिए।

बता दें कि सोमवार को कराची में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मणिशंकर अय्यर ने भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में बातचीत की पहल को लेकर PAK की तारीफ की थी। उन्होंने कहा कि मैं भारत से प्यार करता हूं इसलिए मैं पाकिस्तान से भी प्यार करता हूं। इस दौरान मणिशंकर अय्यर ने दोनों देशों के बीच बातचीत करने पर भी जोर दिया।

इतना ही नहीं अय्यर ने बातचीत के जरिए मुद्दों को हल करने की कोशिश के लिए पाक की तारीफ की और कहा कि नई दिल्ली के पास यह नीति नहीं है। आगे उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है कि भारत और पाकिस्तान दोनों साथ में आएं और बातचीत करें। ताकी दोनों देशों के विवाद सुलझ सकें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News