ममता बनर्जी ने की चिदम्बरम की गिरफ्तारी के तरीके की आलोचना

punjabkesari.in Thursday, Aug 22, 2019 - 04:50 PM (IST)

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस प्रमुख एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पी. चिदम्बरम को गिरफ्तार किए जाने के तरीके पर विरोध जताया है। बनर्जी ने गुरुवार को संवादाताओं से कहा कि देश में लोकतंत्र खतरे में है। 
 

उन्होंने कहा, आपको यह पता होना चाहिए कि चिदम्बरम जी देश के वित्त मंत्री और गृह मंत्री रह चुके हैं और वह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी हैं। मैं न्यायिक मामले में कोई टिप्पणी नहीं कर रहा हूं लेकिन उनकी गिरफ्तारी की प्रक्रिया सही नहीं थी। चिदम्बरम को आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में बुधवार की देर रात उनके घर से नाटकीय ढंग से गिरफ्तार किया गया। इसके बाद उन्हें एजेंसी के मुख्यालय के ग्राउंड फ्लार में बने सीबीआई गेस्ट हाउस में उन्हें रात बितानी पड़ी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News