कांग्रेस ने गुजरात के 14 विधायकों को पार्टी से किया बाहर

punjabkesari.in Wednesday, Aug 09, 2017 - 07:54 PM (IST)

अहमदाबाद: कांग्रेस ने गुजरात में कल राज्यसभा चुनाव के दौरान क्रॉस वोटिंग करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री शंकरसिंह वाघेला तथा उनके विधायक पुत्र महेन्द्रसिंह वाघेला और पांच अन्य समर्थकों समेत कुल आठ विधायकों को आज पार्टी से निलंबित कर दिया। वाघेला और उनके पुत्र के अलावा उनके समर्थकों राघवजी पटेल और भोला गोहिल (जिनके मत चुनाव आयोग ने भाजपा प्रत्याशियों को बैलेट दिखाने के कारण रद्द कर दिये थे), सी के राउल जी, अमित चौधरी और धर्मेंन्द्रसिंह जाडेजा और अप्रत्याशित रूप से क्रॉस वोटिंग करने वाले गैर वाघेला गुट के विधायक करम सिंह पटेल को पार्टी ने 6 वर्ष के लिए निलंबित कर दिया। करम सिंह पटेल तो उन 44 कांग्रेस विधायकों में शामिल थे जिन्हे भाजपा के कथित खरीदफरोख्त के प्रयास के डर से बेंगलुरू ले जाया गया था।

छह पार्टी विधायक सदस्यता से दे चुके हैं त्यागपत्र 
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मनीष दोषी ने इसकी पुष्टि करते हुए यूनीवार्ता को बताया कि आठों को चुनाव के लिए पार्टी व्हिप का उल्लंघन कर क्रॉस वोटिंग करने के कारण निलंबित किया गया है। उन्होंने पार्टी प्रत्याशी अहमद पटेल की जगह कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में गये पार्टी के तीसरे प्रत्याशी बलवंत सिंह राजपूत को वोट दिया था। ज्ञातव्य है कि इससे पहले ही वाघेला के समर्थक माने जाने वाले छह पार्टी विधायक 27 और 28 जुलाई को पार्टी और विधानसभा की सदस्यता से त्यागपत्र दे चुके हैं जिनमें से 3 भाजपा में शामिल भी हो चुके हैं। राघवजी पटेल ने भी भाजपा में शामिल होने की बात कही है। वाघेला ने स्वयं 21 जुलाई को अपने 77वें जन्मदिन पर ही कांग्रेस छोडऩे की घोषणा कर दी थी पर तकनीकी रूप से वह अब तक विधायक और पार्टी सदस्य थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News