अनुच्छेद 370 के बारे में चुप रहते हैं कांग्रेस नेता : अमित शाह

punjabkesari.in Sunday, Oct 16, 2022 - 07:27 AM (IST)

नेशनल डेस्क : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने अनुच्छेद 370 निरस्त किया, जो पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू लाए थे। शाह हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में भाजपा की एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे।  उन्होंने सभा में मौजूद लोगों से सवाल किया, ‘क्या आपने कभी सोचा था कि अनुच्छेद 370 को निरस्त कर दिया जाएगा, लेकिन मोदी जी ने किया।’

उन्होंने कहा कि यदि आप कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से अनुच्छेद 370 के बारे में बात करेंगे, तो वे चुप रहते हैं क्योंकि वह नेहरू द्वारा लाया गया था। अगस्त 2019 में केंद्र की भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार ने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा प्रदान करने वाले अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान निरस्त कर दिए थे और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया था। शाह ने केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की जयराम ठाकुर सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाया और मतदाताओं से 12 नवम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को फिर से चुनने का आग्रह किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Recommended News

Related News