PF ब्याज दर कटौती पर कांग्रेस का सरकार पर तंज, 'मोदी है तो मुमकिन है'

punjabkesari.in Thursday, Mar 05, 2020 - 09:44 PM (IST)

नई दिल्लीः कांग्रेस ने भविष्य निधि जमा पर ब्याज दर घटाकर 8.5 प्रतिशत करने को लेकर बृहस्पतिवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि छह करोड़ कर्मचारियों की गाढ़ी कमाई पर यह चपत मोदी सरकार में ही मुमकिन है।

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ''भाजपा सरकार ने 6 करोड़ कर्मचारियों का ब्याज कम कर 1,575 करोड़ रुपये की सालाना चपत लगाई।'' उन्होंने तंज कसते हुए कहा, "ईपीएफओ कर्मचारी - 6 करोड़। ईपीएफओ कॉर्पस में पैसा - 10.50 लाख करोड़ रुपये। ब्याज दर में कटौती - 8.65% से 8.50%। कर्मचारियों को सालाना नुक़सान - 1,575 करोड़ रुपये। मोदी है तो मुमकिन है।''
PunjabKesari
दरअसल, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने बृहस्पतिवार को चालू वित्त वर्ष (2019-20) के लिये भविष्य निधि जमा पर ब्याज दर घटाकर 8.5 प्रतिशत करने की घोषणा की है। यह इसका सात साल का न्यूनतम स्तर है। ईपीएफओ ने पिछले वित्त वर्ष 2018-19 के लिये कर्मचारी भविष्य निधि पर 8.65 प्रतिशत का ब्याज दिया था। ईपीएफओ के निर्णय लेने वाले शीर्ष निकाय केंद्रीय न्यासी बोर्ड (सीबीटी) की बैठक में यह फैसला किया गया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News