पीएम मोदी पर का कांग्रेस पर निशाना, बोले- हर योजना में 85प्रतिशत कमीशन खाने वाली पार्टी है
punjabkesari.in Wednesday, May 31, 2023 - 07:24 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस को हर योजना में 85 प्रतिशत ‘कमीशन खाने' वाली पार्टी करार देते हुए बुधवार को कहा कि देश से गरीबी हटाने की गारंटी, गरीबों के साथ किया गया कांग्रेस का सबसे बड़ा विश्वासघात है। इसके साथ ही उन्होंने कहा, कांग्रेस की रणनीति रही है कि गरीबों को भरमाओं, गरीबों को तरसाओ। प्रधानमंत्री ने नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का विपक्ष द्वारा किए गए बहिष्कार पर पहली बार सार्वजनिक रूप से प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस ने देश के गौरव के क्षण को अपने स्वार्थी विरोध की भेंट चढ़ा दिया।
मोदी अजमेर के पास कायड़ विश्राम स्थली में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इसका आयोजन केंद्र में प्रधानमंत्री के रूप में मोदी के कार्यकाल के नौ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में किया गया। अपने नौ साल के कार्यकाल में देश में हुए विकास कार्यों का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा,‘‘हमारे देश में विकास के काम के लिए पैसे की कमी कभी भी नहीं रही है पर यह बहुत जरूरी होता है कि जो पैसा सरकार भेजे, वो पूरा का पूरा विकास के कार्यों में लगे।
लेकिन कांग्रेस ने अपने शासन में देश का खून चूसने वाली ऐसी भ्रष्ट व्यवस्था बना दी थी, जो देश के विकास को खाए जा रही थी।'' उन्होंने कहा, ‘‘ पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने भी माना था कि कांग्रेस सरकार 100 पैसे भेजती है तो उसमें से 85 पैसे भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाते थे।'' मोदी ने कहा,‘‘ कांग्रेस, हर योजना में 85 प्रतिशत कमीशन खाने वाली पार्टी है।'' मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने 50 साल पहले इस देश को गरीबी हटाने की गारंटी दी थी जो गरीबों के साथ कांग्रेस द्वारा किया गया सबसे बड़ा विश्वासघात है।
कांग्रेस ऐसी नीतियां अपना रही हैं
उन्होंने कहा,‘‘कांग्रेस की नीति रही है- गरीबों को भरमाओ, गरीबों को तरसाओ। राजस्थान के लोगों ने भी इसका बहुत बड़ा नुकसान उठाया है।'' प्रधानमंत्री ने कहा,‘‘कांग्रेस को सिर्फ झूठ बोलना आता है और वह आज भी यही कर रही है। ये कांग्रेस ही है जो चार दशक तक 'वन पेंशन वन रैंक' के नाम पर हमारे पूर्व सैनिकों से विश्वासघात करती रही।'' उन्होंने कहा,‘‘2014 से पहले देश में क्या स्थिति थी? पूरे देश में जनता भ्रष्टाचार के विरुद्ध सड़क पर उतरी हुई थी।
कांग्रेस सरकार सीमा पर सड़कें बनाने से भी डरती थी; बड़े-बड़े शहरों में आए दिन आतंकी हमले होते थे। महिलाओं के विरुद्ध अपराध चरम पर थे।'' मोदी ने कहा, ‘‘2014 से पहले प्रधानमंत्री के ऊपर सुपर पावर थी, कांग्रेस सरकार रिमोट कंट्रोल से चला करती थी। निर्णय होते नहीं थे, नीतियां चौपट थीं। निवेशक निराश थे, युवाओं के सामने अंधकार था।'' उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘ जनता से वोट लेकर, कांग्रेस, जनता को ही कोस रही थी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Shani Dev की पूजा में महिलाएं भूलकर भी ना करें ये गलतियां, वरना आ सकता है जीवन में संकट

गलत इंजेक्शन ने ली लड़की की जान, शव को सरेराह बाइक पर फेंका, दिल दहला देने वाला VIDEO

Nawada News: तालाब में डूबने से दो सगे भाइयों समेत 4 बच्चों की मौत, परिवार में मचा कोहराम

राज्यपाल और CM हेमंत ने शहीद जवान राजेश कुमार को दी श्रद्धांजलि