पवन खेड़ा को कांग्रेस ने दिया प्रमोशन, संचार विभाग में मीडिया व प्रचार की सौंपी कमान
punjabkesari.in Saturday, Jun 18, 2022 - 02:22 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पवन खेड़ा को पार्टी के नए संचार विभाग में मीडिया व प्रचार प्रमुख नियुक्त किया है। इससे पहले, पार्टी ने रणदीप सुरजेवाला की जगह जयराम रमेश को संचार प्रभारी व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) का महासचिव नियुक्त किया था।
Congress appoints Pawan Khera as the Chairman of Media and Publicity in the new Communications Department with immediate effect. pic.twitter.com/vC7jGFm72L
— ANI (@ANI) June 18, 2022
पार्टी ने पिछले महीने उदयपुर में हुए तीन दिवसीय चिंतन शिविर में लोगों से बेहतर जुड़ाव कायम करने और संचार रणनीति में बदलाव के लिए अपने संचार व मीडिया विभाग को पुनर्जीवित करने का संकल्प लिया था। इस संबंध में जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया, ''कांग्रेस अध्यक्ष ने पवन खेड़ा को नए संचार विभाग में मीडिया व प्रचार अध्यक्ष नियुक्त करने के निर्णय को तत्काल प्रभाव से मंजूरी दे दी है।'' खेड़ा अब तक कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता थे।