कांग्रेस के पास मजबूत प्रधानमंत्री उम्मीदवार नहीं: येद्दियुरप्पा

punjabkesari.in Wednesday, Dec 26, 2018 - 10:28 PM (IST)

बेलगावी : पूर्व मुख्यमंत्री एवं कर्नाटक भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के अध्यक्ष बी. एस. येद्दियुरप्पा ने बुधवार को कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि इसके पास कोई मजबूत उम्मीदवार नहीं है जो अगला प्रधानमंत्री बन सके। येद्दियुरप्पा ने दावा किया कि मई 2019 में होने वाले आम चुनाव के बाद नरेंद्र मोदी फिर प्रधानमंत्री बनेंगे। उन्होंने कहा, ‘अगले लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) पूर्ण बहुमत हासिल करेगा तथा मोदी ही अगले प्रधानमंत्री होंगे।’ एक प्रश्न के उत्तर में येद्दियुरप्पा ने स्पष्ट किया कि पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक रमेश जर्कीहोली ने उनसे कोई संपर्क नहीं साधा।

उन्होंने कहा,‘किसी भी कांग्रेस विधायक ने मुझसे संपर्क नहीं तथा मेरे पास कांग्रेस या किसी अन्य पार्टी के विधायकों से संपर्क का भी कोई प्रस्ताव नहीं है। हम फिलहाल सरकार के गठन के पक्ष में नहीं है बल्कि विपक्षी पार्टी के रूप में काम करते रहेंगे।’ येद्दियुरप्पा ने कांग्रेस के अंदरुनी मामले में हस्तक्षेप से साफ इन्कार किया। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भाजपा के मौजूदा लोकसभा सांसद सुरेश अंगाडी की उम्मीदवारी में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चिक्कोडी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवार के बारे में सभी नेताओं की राय लेने के बाद ही कोई फैसला किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News