बाबरी केस: कांग्रेस ने की उमा भारती और कल्याण सिंह के इस्तीफे की मांग

punjabkesari.in Wednesday, Apr 19, 2017 - 12:31 PM (IST)

नई दिल्ली: बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी मुरली मनोहर जोशी और उमा भारती समेत अज्ञात कारसेवकों के खिलाफ दो अलग-अलग मामलों की संयुक्त सुनवाई का आदेश दिया है। हालांकि राजस्थान के राज्यपाल होने के कारण कल्याण सिंह को संवैधानिक छूट प्राप्त है और उनके कार्यालय छोडऩे के बाद ही उनके खिलाफ मामला चलाया जा सकता है। कोर्ट के फैसले पर कांग्रेस नेता राशिद अल्बी ने कहा कि वो अदालत के फैसले का सम्मान करते हैं। अल्बी ने कहा कि केंद्रीय मंत्री उमा भारती और राज्यपाल कल्याण सिंह को इस्तीफा दे देना चाहिए, गुनहगार हैं तो उन्हें सजा मिले। 

भाजपा के खिलाफ सीबीआई की साजिश: कटियार
वहीं भाजपा नेता विनय कटियार ने कहा कि ये भाजपा नेताओं के खिलाफ सीबीआई की साजिश है। राम मंदिर के लिए हम जेल भी जाने को तैयार हैं। वहीं अयोध्या बाबरी मस्जिद मामले के पैरोकार हाजी महबूब ने कहा कि वो कोर्ट के बाहर समझौते को तैयार हैं। बातचीत से रास्ता निकलना चाहिए। हाजी  महबूब ने कहा कि मसले को सुलझा लिया जाएगा और अयोध्या में मंदिर भी बनेगा और मस्जिद भी बनेगी। 6 दिसंबर, 1992 को हजारों की संख्या में सेवकों ने अयोध्या पहुंचकर बाबरी मस्जिद ढहा दिया, जिसके बाद सांप्रदायिक दंगे हुए। सीबीआई ने 13 नेताओं के खिलाफ आपराधिक साजिश का मुकदमा चलने की मांग की थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News